बच्चों के लिए रस्किन बॉण्ड की पसंदीदा कहानियाँ. कोई विवेकवान व्यक्ति अगर अपने भीतर बच्चों-सा उत्साह, वैसी जिज्ञासा, विस्मय और कल्पनाशीलता जगा सके तो वह रस्किन बॉण्ड की तरह बच्चों का प्रिय लेखक बन सकता है. लेकिन यह इतना आसान होता तो रस्किन इतने प्रसिद्ध ही क्यों होते? बड़ों का ज्ञान बच्चे एक दिन हासिल कर लेते हैं, लेकिन बच्चे अपनी नई आँखों से रंग-बिरंगी दुनिया को जैसे देखते हैं, महसूसते हैं और कल्पना के परों पर जैसी उड़ान भरते हैं, वह बड़ों को दुबारा कभी हासिल नहीं होता. अपने भीतर दबे उस बाल-जगत को दुबारा छू लेने की यह विशिष्ट प्रतिभा रस्किन को मिली है. जिससे वे एक तरफ़ गंभीर विषयों की लोकप्रिय कहानियाँ लिखते हैं तो दूसरी तरफ़ बच्चों की ज़मीन पर उतरकर उनके नाज़ुक दिलों को छू लेते हैं. रस्किन बॉण्ड हमारी आँखों से ओझल दुनिया की पुनर्रचना करने वाले जादूगर हैं| यह ओझल दुनिया कहीं रोमाँच, भय, जिज्ञासा के हमारे अपने ही मनोभावों की है तो कहीं कीट, पतंगों, फूल-पौधों या मामूली भुनगों की| रस्किन की नज़र पाते ही मामूली चीज़ें भी अपने अनोखेपन से दीप्त हो उठती हैं| उन्हें पढ़ते हुए हमेशा लगता रहता है कि यह दुनिया अकथ्य सुन्दर है|
Reviews
There are no reviews yet.